एलन मस्क का जीवन परिचय | Biography of Elon Musk in Hindi

एलन मस्क की जीवनी | Elon Musk Biography in Hindi


एलन मस्क (Elon Musk) इस नाम को कौन नहीं जानता है। एलन मस्क ने आज पूरी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना ली हैं। दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में फ़ोर्ब्स की लिस्ट में अपनी जगह बनाकर एलन मस्क ने यह साबित कर दिया की जिंदगी में कुछ भी करना असंभव नहीं है। जब एलन मस्क की जीवनी के बारें में हम आगे पढेंगे तब हमें यह पता चलेगा की आज एलन मस्क जिस मुकाम पर है, उस मुकाम तक पहुँचने के लिए उन्होंने कितना संघर्ष किया है। इस लेख में हम आपको एलन मस्क के जीवन के बारें में बताएँगे। इस आर्टिकल में आप एलन मस्क की जीवनी (Elon Musk Biography In Hindi ) को पुरे विस्तार से पढ़ेंगे।

Biography of Elon Musk in Hindi


एलन मस्क का जीवन परिचय ( Elon Musk Biography In Hindi )

पूरा नाम  एलन मस्क
जन्मदिन 28 जून 1971
जन्म स्थान प्रिटोरिया, त्रांसवाल, दक्षिण अफ़्रीका
आयु50 वर्ष
होम टाउन बेल एयर्स, लॉस एंजेलिस, कैलिफ़ोर्निया, संयुक्त राज्य
राशिकर्क
कॉलेज/युनिवर्सिटी Queen’s University and University of Pennsylvania
शिक्षा BS and BA Degree
पेशा उद्यमी, इंजीनियर, आविष्कारक, और निवेशक
राष्ट्रीयता दक्षिण अफ़्रीका (1971–वर्तमान कनाडा (1989–वर्तमान) संयुक्त राज्य (2002–वर्तमान)  
वैवाहिक स्थितिअलग
नेटवर्थ22,090 करोड़ अमरीकी डालर


एलन मस्क का परिवारिक जीवन ( Elon Musk Family )


एलन मस्क का जन्म प्रिटोरिया, दक्षिण अफ़्रीका में 28 जून 1971 में हुआ। एलन मस्क के पिता का नाम एरोल मस्क था, जो एक इलेक्ट्रिक इंजीनियर और पायलेट थे। एलन मस्क की माता का नाम मई मस्क था, जो एक आहार विशेषज्ञ थी। जब एलन मस्क की आयु मात्र 10 वर्ष थी तभी उनके माता-पिता का तलाक हो गया था। उसके बाद एलन मस्क अपने पिता के साथ रहने लगे थे। और अपने पिता के साथ रहते हुए एलन मस्क ने अपनी शुरुआती पढाई दक्षिण अफ्रीका में ही पूरी की थी।


एलन मस्क का बचपन एवं शिक्षण ( Elon Musk Education )


एलन मस्क की उम्र जब 12 साल थी तब तक में वे इतनी किताबें पढ़ चुके थे जितनी ग्रेजुएशन लेवल वाले भी नहीं पढ़ते हैं। एलन मस्क को कंप्यूटर का सब्जेक्ट बहुत पसंद था और यही कारण था की उन्होंने मात्र किताबों की मदद से ही कंप्यूटर चलना भी सीखा और कंप्यूटर में प्रोग्रामिंग सीखकर एक गेम भी बनाया। इस गेम का नाम एलन मस्क ने ब्लास्ट (Blast) रखा था। ब्लास्ट गेम को एलन मस्क ने मात्र 500$ में एक अमेरिकन कम्पनी को बेच दिया था। इससे शायद आप यह तो समझ ही गए होंगे की एलन मस्क बाल्यावस्ता से ही बहुत बुद्धिमान थे।

एलन मस्क के बचपन का एक किस्सा यह है की जब वह स्कूल जाते थे तब उनके सहपाठी से अक्सर उनकी लड़ाई हो जाती थी। एक बार लड़ाई के दौरान एलन मस्क सीढ़ी से गिर गये और तुरंत बेहोश हो गये थे। उस दिन के बाद आज भी एलन मस्क को सांस लेने में परेशानी होती है।

एलन मस्क की आयु जब 17 वर्ष थी तब वे अमेरिका जाना चाहते थे, लेकिन कुछ समस्याओ के चलते वे अमेरिका नहीं जा पाए थे। कुछ टाइम बाद एलन मस्क अपने पिता एरोन मस्क को भी छोड़कर चले गये थे क्योंकि उनके पिता एरोन मस्क ने दूसरा विवाह कर लिया था और वे उन्हें समय नहीं दे पा रहे थे। यही कारण था की उन्होंने अपनी माँ के रिश्तेदार जो कनाडा में रहते थे उनके पास जाने का निर्णय लिया। वे कनाडा जाकर अपनी पढाई को पूरा करते हैं। एलन मस्क ने कनाडा की नागरिकता भी ले ली थी और वहां पर यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेनसिलवेनिया से फिजिक्स की BA  की डिग्री हासिल की , और व्हार्टन स्कूल ऑफ़ बिज़नेस से इकोनॉमिक्स (BE) की डिग्री भी हासिल की।


एलन मस्क (Elon Musk) ने SpaceX का निर्माण कैसे किया


अब तक एलन मस्क को यह तो समझ में आ गया था की अगर किसी व्यक्ति को अपने जीवन में आगे जाना है तो उससे दुनिया से अलग सोचना पड़ेगा। एलन मस्क ने सोचा क्यों ना स्पेस (रोकेट्स) में हाथ अजमाया जाए। एलन मस्क सबसे पहले 2003 में रूस गये थे वहां पर वे 3 ICBM रोकेट लेना चाहते थे. परन्तु वहा एलन मस्क को एक रोकेट 8 मिलियन डॉलर का पड रहा था। एलन मस्क ने सोचा इतनी रकम यहाँ वेस्ट करने से तो अच्छा है मैं खुद ही अपना राकेट बना लूँ, एलन रूस से वापस आये और रोकेट साइंस की पढाई करने लगे और मात्र एक साल में एलन मस्क ने अपना खुद का रोकेट तैयार कर लिया था। तभी उन्होंने अपनी कंपनी SpaceX का निर्माण किया, लेकिन दुर्भाग्यवश उनका यह पहला रॉकेट फ़ैल हो गया। एलन मस्क ने हार नहीं मानी और एक बार फिर प्रयास किया परन्तु वे फिर सफल नहीं हो पाए। दो बार राकेट फ़ैल होने के बाद उनके पास पैसा भी कम होने लगा और उनके पास समय भी कम था। एलन मस्क ने एक बार फिर प्रयास किया। इस बार राकेट के नए पार्ट्स लाने के बजाए जो रॉकेट उनके नष्ट हो गये थे उन्ही के विनिर्माण के बारें में सोचा और एक और रॉकेट बना कर खड़ा किया।

दुर्भाग्यवश, इस बार भी उनका रॉकेट फ़ैल हो गया था लेकिन इसमें एलन मस्क का ज्यादा निवेश नहीं था। एलन मस्क ने एक बार फिर प्रयास किया। आप समझ सकते है इतनी बार असफल होने के बाद भी एलन मस्क प्रयास करते गए जब तक वे सफल नहीं हो गए। यही बात हमें भी हमारे जीवन में उतरनी चाइये की हमारे जीवन में चाहे कितनी भी मुस्किले आये या कितनी भी बार भी असफलता आये, हमे उनका सामना कर के फिर से प्रयास करना चाइये क्या पता हमें एक बार और प्रयास करने के बाद ही सफलता मिले। एलन मस्क ने उन्ही पार्ट्स और अन्य नये पार्ट्स की मदद से एक और रॉकेट तैयार किया। और इस बार उन्हें सफलता भी मिली और उन्होंने वो काम कर दिखाया जो किसी ने सोचा भी नहीं था। एलन मस्क ने बहुत कम खर्च में एक शानदार रॉकेट तैयार किया और उसे अंतरिक्ष तक भी पहुंचाया।

आज एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी SpaceX द्वारा बनाये गये रॉकेट नासा भी उपयोग करती है और बहुत ही कम लागत में यानि विनिर्माण की मदद से रॉकेट को अंतरिक्ष तक पहुंचाते हैं।


एलन मस्क (Elon Musk) ने टेस्ला का निर्माण कैसे किया


टेस्ला जो एक इलेक्ट्रिकल व्हीकल बनाने वाली कंपनी है। इसके नाम के साथ हमेशा एलन मस्क (Elon Musk) का नाम आता है। एलन मस्क के इस कंपनी में आने से पहले टेस्ला इलेक्ट्रिकल व्हीकल तो बनाती थी। लेकिन उन पर लागत बहुत ज्यादा आती थी इसलिए उनकी कारें बाजार में बिकती ही नहीं थी। एलन मस्क इस कंपनी में आये और अपनी चतुरता और कुशलता के बदौलत उन्होंने बहुत ही सस्ती दरों में इलेक्ट्रिकल कारों का निर्माण करवाया और बाजार में बहुत तेजी से यह कारें बिकने लगी। आज एलन मस्क की टेस्ला इतनी बड़ी कंपनी बन गयी है की पूरी दुनिया में इनकी बनाई कारें बिकती है और अब तो AI की सहायता से ड्राइवर रहित कारें भी यह कंपनी बना चुकी है।


एलन मस्क कौन कौन सी कंपनियों के वर्तनाम में CEO है ?

Company Post
SpaceX CEO
Tesla Inc. CEO
Neuralink CEO
Solar City Chairman
OPEN AI Co-Chairman


धन्यवाद

 

एलन मस्क के जीवन परिचय की महत्वपूर्ण जानकारी आपको कैसी लगी, हमें कमेंट में जरुर बताएं | और अगर आपके पास भी एलन मस्क से जुड़ी कुछ ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी है जो हमने इस पोस्ट में नहीं लिखी है तो आप हमें joshianshuman66@gmail.com पर मेल कर सकते हैं | हम एलन मस्क की जीवनी में आपके द्वारा दी गई जानकारी को साझा करने की पूरी कोशिश करेंगे |

3 Comments

Please Give Your Precious Feedback.

Post a Comment
Previous Post Next Post