जसप्रीत बुमराह की जीवनी | Biography of Jasprit Bumrah in Hindi

जसप्रीत बुमराह का जीवन परिचय  (आयु, विकेट, जीवनी, वर्तमान टीम, ऊंचाई, परिवार) शादी पत्नी जाति कमाई )

Jasprit Bumrah Biography in Hindi (Net Worth, Jersey number, wickets, height, age, caste, wife, wedding, GF)


अभी कुछ समय पहले जब तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह का नाम भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी की जगह लिया गया | तब सब लोगो के मन में एक बात घूम रही थी कि यह जसप्रीत बुमराह कौन हैं ? तो आइये इस पोस्ट में जानते है जसप्रीत बुमराह के बारे में | बुमराह एक योग्य ख़िलाड़ी है जो कि राईट-आर्म-फास्ट मीडियम गेंदबाज़ हैं | जसप्रीत बुमराह ने 2013 से आईपीएल में खेलना शुरू कर दिया था | आईपीएल के सीजन 2013 में बुमराह मुंबई इंडियन्स की टीम की और से खेले थे और अपने पहले ही मैच में अपना जलवा दिखाने के कारण सभी की नज़रों में आ गये थे |


Biography of Jasprit Bumrah in Hindi


जसप्रीत बुमराह का जीवन परिचय


बुमराह ने अपना टी-20 का डेब्यू मैच (आईपीएल मैच ) 4 अप्रैल 2013 को मुंबई की तरफ से बंगलौर के विरुद्ध खेला था | इस मैच मे जसप्रीत बुमराह ने 32 रन देकर 3 विकेट लिए थे, और इसी के साथ बुमराह ऐसे पहले ख़िलाड़ी बन गए जिसने अपने डेब्यू मैच में ही 3 विकेट लिए हो | जसप्रीत बुमराह के इस बढ़िया प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए ही बुमराह को 2016 में भारतीय टीम में शामिल किया गया | जिसमे एक खिलाड़ी के चोटिल होने के कारण बुमराह को मौका मिला | यह मैच टी20 इंटरनेशनल सीरीज का मैच था जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ थी |


बुमराह ने अपना पहला वंडे मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 जनवरी 2016 को खेला था | जिस मैच मे बुमराह ने 10 ओवर में 40 रन देकर 2 विकेट लिए थे और अपने प्रदर्शन को बरक़रार रखा |



बुमराह के शुरुवाती प्रदर्शन जिनसे ये सभी की नज़रों में आये :


  • बुमराह ने अपने डेब्यू मैच में मुंबई इंडियन्स की तरफ से खेला और रॉयल चैलेंजर बंगलौर के 3 विकेट लिए थे |

  • जसप्रीत बुमराह ने विजय हजारे ट्रोफी में अपना बेहतर प्रदर्शन किया और उस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए |

  • जसप्रीत बुमराह ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के एक मैच में पंजाब की टीम के खिलाफ शानदार परफॉरमेंस कर टीम को विजेता बनाया और मैन ऑफ़ द मैच का खिताब भी हासिल किया |


जसप्रीत बुमराह के बारे में मुख्य जानकारी


नाम जसप्रीत बुमराह
जन्म 6 दिसंबर 1993
जन्म-स्थान अहमदाबाद गुजरात
बॉलिंग राईट आर्म फ़ास्ट मीडियम
भूमिका बॉलर
IPL टीम मुंबई इंडियन
जाति पंजाबी
उम्र 27 साल
नेट वर्थ 37 करोड़
जर्सी नंबर 93
पत्नी संजना गणेशन
हाइट 1.78 मीटर


जसप्रीत बुमराह का करियर


  • भारत के जसप्रीत बुमराह ने अपने शानदार खेल प्रदर्शन से कई दर्शको का दिल जीत लिया, जब बुमराह ने अपने डेब्यू टी20 में 3-32 के साथ बंगलोर के खिलाफ खेला था | इस शानदार तेज गेंदबाज़ को मुंबई इंडियन्स ने आईपीएल के 6 नंबर सीजन में ख़रीदा लिया था |

  • अपनी भिन्न गेंदबाजी के एक्शन के साथ , गुजरात के अहमदाबाद से आये दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने साल 2012-13 से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपने टी -20 करियर की शुरुआत की थी | और बुमराह के शानदार प्रदर्शन के कारण बुमराह को मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड भी मिला | जसप्रीत बुमराह के अच्छे प्रदर्शन के कारण इन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिला और बुमराह ने मुंबई के साथ कांट्रेक्ट रेडी किया | इनके निरंतर शानदार फॉर्म के कारण मुंबई ने इन्हें साल 2014 में फिर से 1.2 करोड़ रूपए में खरीद कर टीम में शामिल कर लिया |

  • जसप्रीत बुमराह के खेलने के अंदाज से इन्होने कई दिलो में अपनी जगह बनाली है | बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक्स्ट्रा खिलाड़ियों की सूची में रखा गया था लेकिन मोहम्मद शमी के चोटिल होने के कारण बुमराह को टीम में खेलने का मौका मिला | अपने आईपीएल के पहले मैच की वजह से सलेक्टर की नजर इन पर पहले से ही थी | जिस कारण बुमराह को खेलने का मौका मिला और यही कारण है की बुमराह लगातार मुंबई की और से आईपीएल खेल रहे है |

  • तेज गेंदबाज़ बुमराह भविष्य के मैचों में कैसा खेलते हैं ये जानने के लिए सभी की निगाहे बुमराह पर टिकी हुई हैं | जसप्रीत बुमराह के महनत करने के जज्बे को देख कर यह अनुमान लगाया जा सकता हैं कि बुमराह भविष्य में एक शानदार गेंदबाज के रूप में उभरेंगे |


जसप्रीत बुमराह की शादी


जसप्रीत बुमराह ने 15 मार्च 2021 को संजना गणेशन के साथ शादी कर ली हैं | बुमराह की शादी की पूरी तैयारियां गोवा में पूरी की गयी थी | आपको बता दे की संजना साउथ की एक्ट्रेस है | संजना ने स्प्लिट्सविला के सातवें सीजन में भी काम किया है | संजना एक मॉडल के तौर पर भी काम करती हैं | संजना गणेशन जसप्रीत बुमराह से उम्र में ढाई साल बड़ी है।


जसप्रीत बुमराह से जुड़े सवाल


1. जसप्रीत बुमराह की उम्र क्या है?

Ans. 27 वर्ष (6 दिसंबर 1993)


2. जसप्रीत बुमराह का धर्म कौन सा है?

Ans. सिख


3. जसप्रीत बुमराह का शादी कब हुआ?

Ans. 15 मार्च, 2021


4. बुमराह की हाइट कितनी है?

Ans. 1.78 मी


5. जसप्रीत बुमराह के पिता का क्या नाम है?

Ans. लेट जसबीर सिंह


6. जसप्रीत बुमराह की जाति कौन सी है?

Ans. सिख


7. जसप्रीत बुमराह ने अपना पहला t20 अंतरराष्ट्रीय मैच कब खेला?

Ans. 26 जनवरी 2016 बनाम ऑस्ट्रेलिया


8. जसप्रीत बुमराह का घर कहां है ?

Ans. अहमदाबाद, गुजरात


9. जसप्रीत बुमराह के पास कुल कितनी संपत्ति है?

Ans. 37 करोड़


10. जसप्रीत बुमराह का जन्म कब हुआ था?

Ans. 6 दिसंबर 1993


धन्यवाद


आपको भारतीय तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह के जीवन परिचय की महत्वपूर्ण जानकारी कैसी लगी, हमें कमेंट में जरुर से बताएं | और अगर आपके पास भी जसप्रीत बुमराह से जुड़ी कुछ ऐसी जानकारी है जो हमने इस पोस्ट में नहीं लिखी है तो आप हमें joshianshuman66@gmail.com पर मेल कर सकते हैं | हम जसप्रीत बुमराह की जीवनी में आपके द्वारा दी गई जानकारी को साझा करने की पूरी कोशिश करेंगे |

Please Give Your Precious Feedback.

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post