दीपक चाहर का जीवन परिचय | Biography of Deepak Chahar in Hindi

क्रिकेटर दीपक चाहर जीवनी (करियर, परिवार, रिकॉर्ड, मैच, आईपीएल )(Deepak Chahar Biography in Hindi) [Age, Wife, Brother, Family, Career, Height, IPL]


क्रिकेट में तेज गेंदबाज़ दीपक चाहर का नाम इन दिनों बहुत चर्चा में बना हुआ है | दीपक चाहर ने अपने प्रथम मुकाबले में ही वो कार्य किया था जो शायद ही किसी और गेंदबाज ने किया होगा | दीपक आज भारतीय टीम का एक उभरता हुआ सितारा है | भारत के राजस्थान राज्य के रहने वाले दीपक चाहर बहुत जल्द टीम इंडिया को फिर से ज्वाइन करेगा | दीपक ने राजस्थान टीम की और से काफी मैच खेलें है और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी करके दिखाया है | जिसके कारण दीपक को भारत की टी-20 टीम में भी खिलाया गया है | हम आज इस पोस्ट में आपको भारतीय तेज गेंदबाज़ दीपक चाहर के जीवन परिचय के बारें में बताने वाले हैं |

Biography of Deepak Chahar in Hindi



दीपक चाहर का जीवन परिचय 

( Biography of Deepak Chahar )


बिंदु विवरण
नामदीपक चाहर
पितालोकेन्द्र चाहर
जन्म7 अगस्त 1992
जन्म स्थान आगरा,यूपी, भारत 
टीमचेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रोयल्स , राइजिंग पुणे सुपरजॉइंट्स
भूमिकागेंदबाजी
बल्लेबाजीदाहिने हाथ के बल्लेबाज
गेंदबाजीदाहिने हाथ के गेंदबाज
क्रिकेट अकादमी हनुमानगढ़
निवासी  सूरतगढ़, गंगानगर, राजस्थान
कोच  नवेंदु त्यागी

 

राजस्थान के दीपक चाहर भारतीय टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी है, उन्होंने भारत की और से टी-20 मुकाबला भी खेला है | सिर्फ इतना ही नहीं दीपक चाहर राजस्थान टीम का अंग भी है | दीपक को महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रोयल्स की तरफ आईपीएल के मैच में खेलने का मौका मिला है | वर्तमान में दीपक चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा है | इनके पिताजी का नाम लोकेन्द्र चाहर है जो एयरफोर्स में कार्यरत थे | लोकेन्द्र चाहर ने अपने पुत्र के लिए एयरफोर्स से इस्तीफा दे दिया था | लोकेन्द्र जी मूलतः राजस्थान राज्य के रहने वाले हैं |


दीपक चाहर का शुरूआती जीवन 

( Early Life of Deepak Chahar )


तेज गेंदबाज दीपक चाहर का जन्म आगरा, उत्तर प्रदेश में हुआ था पर वह सूरतगढ़, गंगानगर, राजस्थान में रहते हैं | दीपक की प्राथमिक शिक्षा सूरतगढ़ से  पूरी हुई है | दीपक की बचपन से ही क्रिकेट में रूचि थी और उनके पिता लोकेन्द्र चाहर उन्हें एक अच्छा और सफल क्रिकेटर बनाना चाहते थे | लोकेन्द्र चाहर ने अपनी भारतीय एयरफोर्स की नौकरी 2006 में ही छोड़ दी थी जिससे उनका बेटा यानि दीपक चाहर क्रिकेट में मन लगा सके | लोकेन्द्र जी के अनुसार वे दीपक चाहर पर अच्छे से ध्यान नहीं दे पा रहे थे और यही कारण है की उन्होंने अपनी नौकरी छोडकर दीपक की और ध्यान दिया और लोकेन्द्र जी दीपक को खुद सूरतगढ़ से 50 किलोमीटर दूर हनुमानगढ़ क्रिकेट एकेडमी में क्रिकेट सीखने के लिए लेकर जाते थे |


घरेलू क्रिकेट मैच से मिली पहचान 

Recognition )


बिंदु विवरण
पहला मैचहैदरबाद VS जयपुर
पहला रिकार्ड7.3 ओवर में 10 रन और 8 विकेट लिए
टीमराजस्थान रोयल्स (2011-2015 ), 
राइजिंग पुणे सुपरजॉइंट्स (2016-2017) , चेन्नई सुपर किंग्स ( 2018)

 

राजस्थान के दीपक चाहर ने अपना पहला मुकाबला हैदराबाद टीम के खिलाफ खेला था दीपक उस मैच में जयपुर की और से खेल रहे थे और उस मैच में उन्होंने पहली बार गेंदबाजी की और हेदराबाद टीम के मात्र 10 रन देकर 7.3 ओवर में 8 विकेट झटके और हैदराबाद टीम को मात्र 21 रन के छोटे से स्कोर में ही आल आउट कर दिया | दीपक के इस कारनामे के बाद राजस्थान रोयल्स ने 2011 में दीपक को आईपीएल टीम में शामिल कर लिया और वे तब से अभी तक लगातार आईपीएल में खेल रहे हैं | दीपक 2011 से 2015 तक राजस्थान की आईपीएल टीम का हिस्सा रहे |


दीपक चाहर से जुड़े कुछ रोचक तथ्य 

( Facts About Deepak Chahar )


भारतीय तेज गेंदबाज़ दीपक चाहर से जुड़े कुछ ऐसे रोचक तथ्य जो आपको अवश्य पता होनी चाहिए और अगर आप एक क्रिकेट प्रेमी है तो आपको दीपक के जीवन से बहुत कुछ सीखने को जरुर मिलेगा तो यह बातें जरुर पढ़ें.


  • दीपक चाहर ने अपने पहले ही मैच में मात्र 10 रन देकर 8 विकेट लेकर अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाया था |

  • तेज गेंदबाज़ दीपक चाहर राजस्थान के श्री गंगानगर जिले से निकले हुए पहले सफल क्रिकेटर बने है |

  • एक बार की बात है जब दीपक चाहर को एक बड़े क्रिकेटर ने कहा था की तुम कभी भी एक सफल क्रिकेटर नही बन पाओगे, पर उन्होंने इस बात को गौर नहीं किया और अपने जीवन में सफल होकर दिखाया |

  • राजस्थान के दीपक चाहर मात्र 18 वर्ष की आयु में ही राजस्थान रोयल्स (घरेलू मैच ) का हिस्सा बन चुके थे |

  • तेज गेंदबाज़ दीपक चाहर अपने परिवार के पहले ऐसे व्यक्ति नहीं है जो भारतीय टीम का हिस्सा है अपितु दीपक के चचेरे भाई राहुल चाहर भी भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा है |

  • दीपक चाहर के पिताजी श्री लोकेन्द्र चाहर एयरफोर्स में नौकरी करते थे और उन्होंने अपने बेटे यानि दीपक चाहर को क्रिकेट में सफल बनाने के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी थी | दीपक चाहर अपने पिता के इस बलिदान को कभी भुला नहीं सकते है |

  • भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी यह कह चुके है की दीपक अपनी गेंदबाजी से बड़े से बड़े बल्लेबाजो को आउट कर सकता हैं |


भारतीय मध्यम-तेज गेंदबाज़ दीपक चाहर के जीवन परिचय की महत्वपूर्ण जानकारी कैसी लगी, हमें कमेंट में जरुर से बताएं | और अगर आपके पास भी दीपक चाहर से जुड़ी कुछ ऐसी जानकारी है जो हमने इस पोस्ट में नहीं लिखी है तो आप हमें joshianshuman66@gmail.com पर मेल कर सकते हैं | हम दीपक चाहर की इस जीवनी में आपके द्वारा दी गई जानकारी को साझा करने की पूरी कोशिश करेंगे |


दीपक चाहर से संबंधित प्रश्न

( FAQs Related to Deepak Chahar )


1. क्या राहुल चाहर और दीपक चाहर असली भाई हैं ?

Ans. नहीं चचेरे भाई है |


2. दीपक चाहर कोनसे हाथ के गेंदबाज़ है ?

Ans. दाहिने हाथ के |


3. दीपक चाहर कहा के रहने वाले है ?

Ans. सूरतगढ़, गंगानगर, राजस्थान |


4. दीपक चाहर की गर्लफ्रेंड कौन है ?

Ans. जया भरद्वाज |

Please Give Your Precious Feedback.

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post