क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जीवन परिचय | Biography of Cristiano Ronaldo in Hindi

क्रिस्टियानो रोनाल्डो बायोग्राफी | Cristiano Ronaldo in Hindi | Cristiano Ronaldo Biography in Hindi


नमस्कार दोस्तों ! आज की इस पोस्ट में हम आपको क्रिस्टियानो रोनाल्डो के जीवन परिचय के बारे में बताने वाले है | वैसे तो क्रिस्टियानो रोनाल्डो को हम सब जानते है पर उनके जीवन की ऐसी भी कुछ बाते है जिन्हे हम लोग नहीं जानते | आज हम आपको वो सारी चीज़े बताएँगे | तो चलिए शुरू करते है |

 

जैसा की हम सब जानते है की क्रिस्टिआनो रोनाल्डो एक बहुत ही प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाडी है | इनके परिवार की आर्थिक स्तिथि बिलकुल भी अच्छी नहीं थी | रोनाल्डो का चयन अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टीम में केवल 18 वर्ष की आयु में ही हो गया था | बहुत कम समय के अंदर ही क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने खेल के जरिए लोगों के दिलों में एक महत्वपूर्ण जगह बना ली थी और जैसा की हम जानते है की रोनाल्डो इस वक्त दुनिया के सबसे प्रसिद्ध खिलाडी बन गए हैं | कमाई के मामले में भी क्रिस्टियानो रोनाल्डो दुनिया के अन्य खिलाड़ियों से बहुत आगे हैं और रोनाल्डो का नाम दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ी की लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर आता है | परन्तु आपको बता दे की क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी संघर्ष भी किया है |

 

 

Biography of Cristiano Ronaldo in Hindi





क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जीवन परिचय


पूरा नाम (Full Name)क्रिस्टियानो रोनाल्डो दोस सैंटोस अवेइरो
निक नेम (Nick Name)रॉकेट रोनाल्डो
जन्मदिन (Birthday)5 फरवरी  1985
जन्म स्थान (Birth Place)फनचल, मदीरा पुर्तगाल
राशि (Zodiac)कुंभ
नागरिकता (Citizenship)सैंटो एंटोनियो
धर्म (Religion)कॅथोलिसिस्म
भाषा का ज्ञान (Language)पुर्तगाली और अग्रेंजी
पेशा (Occupation)पुर्तगाली पेशेवर फुटबॉलर
टीम (Team)स्पेनिश क्लब रियल मैड्रिड एवं
पुर्तगाल राष्ट्रीय टीम
गर्लफ्रेंड (Girlfriends)जॉर्जिना रोड्रिगेज
कुल संपत्ति (Net Worth)$330 मिलियन के आसपास
फेसबुक पेज (Facebook Page)facebook.com/Cristiano/    
इन्स्टाग्राम  (Instagram Account)instagram.com/cristiano/
?hl=en    



रोनाल्डो का जन्म और परिवार

(Birth and Family of Cristiano Ronaldo)

 

·         रोनाल्डो इस संसार में 5 फरवरी, 1985 में आये थे और आपको बता दे की इनके पिता का नाम जोस डिनिस अवीयरो है, जो कि पुर्तगाल नगर पालिका में बतौर एक माली के रूप में कार्य करते थे | इनकी माता का नाम मारिया डालोरेस डॉस सैंटोस अवीयरो है और वो घरो-घरों में जाकर खाना बनाने का काम किया करती थी | फुटबॉलर क्रिस्टिआनो रोनाल्डो के परिवार में इनका एक बड़ा भाई और दो बड़ी बहनें भी हैं |

 

·         फुटबॉलर क्रिस्टिआनो रोनाल्डो के कुल चार बच्चे हैं जिनमें सबसे बड़े बेटे का नाम क्रिस्टियानो रोनाल्डो जूनियर है | इस बेटे का जन्म 17 जून, 2010 में हुआ था |

 

रोनाल्डो की शिक्षा

(Education of Cristiano Ronaldo )

 

·         एक गरीब परिवार में जन्मे फुटबॉलर क्रिस्टिआनो रोनाल्डो ने किसी भी प्रकार की शिक्षा हासिल नहीं की है |

 

·         बहुत लोग ऐसा भी कहते है कि जब रोनाल्डो की आयु 14 वर्ष थी तो उस समय इन्होंने अपने एक स्कूल टीचर पर कुर्सी फेंक दी थी और ऐसा काम करने के कारण रोनाल्डो को स्कूल से निकाल दिया गया था |

 

·         और जैसा की हम जानते है की रोनाल्डो को बचपन से ही फुटबॉल खेलने का बहुत शौक था और वो अपना करियर फुटबॉल में ही बनाना चाहते थे, इसलिए रोनाल्डो ने अपनी पढ़ाई को बीच में ही छोड़ दिया था | रोनाल्डो के इस पढ़ाई छोड़ने के फैसले को लेकर इनकी मां (मारिया डालोरेस डॉस सैंटोस अवीयरो) ने इनका पक्ष भी लिया था |

 

 

आपके लिए एक महत्वपूर्ण पुस्तक



रोनाल्डो का करियर (Ronaldo's Career)

(Sporting CP Club)

 

·         महज़ 16 वर्ष की उम्र में ही, क्रिस्टिआनो रोनाल्डो पुर्तगाल के स्पोर्टिंग सीपीक्लब का एक हिस्सा बन गए थे और इस दौरान रोनाल्डो के खेल से खुश होकर इनको स्पोर्टिंग की यंग टीम के मैनेजर के द्वारा इनका प्रमोशन भी किया गया था |

 

·         केवल एक साल के अंदर ही रोनाल्डो ने स्पोर्टिंग सीपी क्लब की अंडर -16 टीम, अंडर -17 टीम, अंडर -18, बी और फास्ट टीम के लिए खेलना भी शुरू कर दिया था और इस तरह से रोनाल्डो पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए थे, जिन्होंने मात्र एक वर्ष के अन्दर-अंदर इतनी तरक्की कर ली थी |

 

·         स्पोर्टिंग सीपी क्लब की ओर से ही रोनाल्डो ने अपना पहला प्राइमिरा लीगा (Primeira Liga) मैच को वर्ष 2002 में खेला था और यह मैच रोनाल्डो को मोरेरेन्स फूटबॉल क्लब के विरूद्ध खेलना था | इसी मैच में इन्होंने दो गोल भी दागे थे |

 

·         साल 2003 में क्रिस्टियानो रोनाल्डो का फुटबॉल मैच देखने के बाद, सर एलेक्स फर्ग्यूजन, जो कि एक महान फुटबॉल प्रबंधकों में से एक थे, वो भी यह चाहते थे की क्रिस्टियानो रोनाल्डो इंग्लैंड टीम की ओर से फुटबॉल मैच खेले और मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनें |

 

 

क्रिस्टियानो को मिले अवार्ड और इनके द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड के बारे में जानकारी 

(Awards and records of Cristiano Ronaldo) –



अवार्डवर्ष
बैलन डी,आर2008
यूरोपीय गोल्डन शूज2008 और 2011
फीफा वर्ल्ड प्लेयर ऑफ द ईयर2009
पिचची ट्रॉफी2014, 2011
यूईएफए बेस्ट प्लेयर इन यूरोप अवार्ड2014
फीफा पुस्कास पुरस्कार2009
पीएफए प्लेयर ‘प्लेयर ऑफ द ईयर2007, 2006
गोल 502012, 2018
प्रीमियर लीग गोल्डन बूट2007
प्रीमियर लीग प्लेयर ऑफ़ द मंथ2008,2006
यूईएफए टीम ऑफ द ईयर2012, 2011, 2010
पफा टीम ऑफ़ द ईयर2008, 2007, 2006
पीएफए यंग प्लेयर ऑफ द ईयर2006
ब्रावो पुरस्कार2004
ट्रोफेओ अल्फ्रेडो दी स्टेफनो2011
सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय एथलीट ईएसपीवाई पुरस्कार2014
एफडब्ल्यूए फुटबॉलर ऑफ़ द ईयर2007,2006
प्रीमियर लीग प्लेयर ऑफ़ द सीजन2007,2006
बीबीसी ओवरसीज स्पोर्ट्स पर्सनिलिटी ऑफ द ईयर2014
यूईएफए क्लब फुटबॉलर ऑफ द ईयर2007
वर्ल्ड सॉकर प्लेयर ऑफ द ईयर2008
सर मैट बसबी प्लेयर ऑफ द ईयर2007, 2006, 2003
ला लीगा प्लेयर ऑफ द मंथ2013
फीफा बैलन डीओआर2014
पफा फैन्स प्लेयर ऑफ़ द ईयर 2007, 2006
यूईएफए चैंपियंस लीग टॉप गोल्सकोरर2014, 2013, 2008
फीफा फिफ्रो वर्ल्ड XI2012, 2011, 2010
एलपीएफ मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर 2013
फिफप्रो स्पेशल यंग प्लेयर ऑफ़ द ईयर2005, 2004
मिल्लीयेट स्पोर्ट्स अवार्ड फॉर वर्ल्ड एथलीट ऑफ द ईयर 2014
आईएफएफएचएस वर्ल्ड बेस्ट टॉप डिवीज़न गोआल स्कोरर2013
यूईएफए चैंपियंस लीग फॉरवर्ड ऑफ द ईयर2017



क्रिस्टियानो रोनाल्डो की कुल संपत्ति 

(Cristiano Ronaldo Net Worth And Assets)

 

क्रिस्टियानो रोनाल्डो दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ी हैं और इन्होंने अपने खेल और कई विज्ञापनों के जरिए बहुत सारे पैसे कमा लिए हैं | इसके अलावा क्रिस्टियानो रोनाल्डो का खुद का CR7 नाम का एक ब्रांड भी है |


नेट वर्थराशि
आधार वेतन (Base Salary)$ 52.6 मिलियन
ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर मिलने वाली राशि (Brand Endorsement Fee)$ 27 मिलियन
पेंटहाऊस (Penthouse)$ 7.2 मिलियन
जेट (Jet)$ 17 मिलियन
लक्जरी कारें (Luxury Cars)बीएमडब्ल्यू एम 6, मर्सिडीज बेंज, और ऑडी, फेरारी
कुल नेट वर्थ (Net Worth)$330 मिलियन





आशा करते है की आपको ये पोस्ट पसंद आयी होगी | इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे  |

धन्यवाद !





JAI HIND, JAI BHARAT!



1 Comments

Please Give Your Precious Feedback.

Post a Comment
Previous Post Next Post