REET Result 2021 : रीट का परिणाम घोषित जल्दी करे चेक

 REET Result 2021 : रीट का परिणाम घोषित जल्दी करे चेक


REET Result 2021 : रीट का रिजल्ट reetbser21.com जो की सरकार की अधिकृत वेबसाइट है उस पर जारी कर दिया गया है। रीट लेवल-1 और लेवल-2 दोनों का रिजल्ट एक साथ जारी किया गया है। राजस्थान की शिक्षक भर्ती की सबसे बड़ी परीक्षा रीट का आयोजन 26 सितंबर 2021 (रविवार) को दो पारियों में कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ था। आपको बता दे की रीट की आंसर-की 23 अक्टूबर को जारी कर दी गयी थी।

अगर परिणाम की बात करे तो रीट लेवल-1 में अजमेर के अजय वैष्णव वैरागी और उदयपुर के गोविंद सोनी और लेवल-2 में श्रीगंगानगर के कीरतसिंह, बीकानेर की सुरभि पारीक, राजसमन्द के निंबाराम प्रथम स्थान पर रहे है।

REET Result 2021


रीट लेवल-1 के टॉपर


अजमेर के 148 अंक के साथ अजय वैष्णव वैरागी और उदयपुर के गोविंद सोनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

दूसरे स्थान की बात करे तो दूसरे स्थान पर 146 अंक के साथ भीलवाड़ा के अभिजित शर्मा, जयपुर के दामोदर पारीक और रिंकू सिंह, बारा के प्रकाश रहे है।

अगर तीसरे स्थान की बात करे तो 144 अंक के साथ मोशिद, मंगलचन्द शर्मा, श्रुति भरद्वाज और सावरमल डांगी, राहुल कुमार, विकास कुमार, संजय मीणा, राकेश अबासरा, विनोद कुमार प्रजापत, बनवारीलाल, सवाई राम, रवि कुमार तीसरे स्थान पर रहे है।

 

रीट लेवल-2 के टॉपर


रीट लेवल-2 में श्रीगंगानगर के कीरतसिंह, बीकानेर की सुरभि पारीक, राजसमंद के निंबाराम पहले रहे है।


REET Result 2021 Website Direct Link


Please Give Your Precious Feedback.

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post